Site icon Free MS Office Tutorials

count and sum function in excel

Count and Sum function in excel in Hindi

गिनती और सम एक्सेल में सर्बाधिक उपयोग किए जाने वाले फ़ंक्शंस में से एक हैं। आप एक मानदंड या कई मानदंडों के आधार पर गिनती और योग कर सकते हैं। तो आइये Count and Sum Function in Excel के बारे में समझते हैं:

 

अब एक – एक कर उदहारण से समझते हैं:

COUNT फंक्शन:

एक्सेल में किसी डाटा रेंज में किसी भी प्रकार के गिनती के लिए निम्न count function इस्तेमाल किया जा सकता है:

Count(गिनती) Function in Excel:

किसी वर्कशीट में कोई डाटा में अगर सेलो की गिनती करनी हो जिसमे नंबर हो तो COUNT फंक्शन का इस्तेमाल करेंगे।

 

इसकी सहायता से आप वैसे सेलो की गिनती कर सकते है जिसमे नंबर हैं।

 

COUNTA Function in Excel:

 

अगर आपको किसी डाटा रेंज में से वैसे सेलो की गिनती करनी है इसमें कोई खाली सेल न हो अथवा वैसा सेल जिसमे टेक्स्ट/नंबर हो तो COUNTA फंक्शन  प्रयोग कर गिनती की जा सकती हैं।

COUNTBLANK Function in Excel:

COUNTBLANCK की मदद से आप किसी भी डाटा रेंज के खाली सेलो की गिनती कर सकते हैं।

COUNTIF Function in Excel:

यदि आपको किसी डाटा रेंज में वैसे सेलो को गिनती करनी है जो आपके एक मानदंड को पूरा करती हो तो आप COUNTIF Function का उपयोग कर सकते हैं।

How do I count cells with text in excel? एक्सेल में टेक्स्ट(Text) वाले सेल कैसे गिनती करें ?
इस सवाल का जबाब भी COUNTIF Function ही देता हैं।

उदहारण: एक्सेल में टेक्स्ट वाले सेल गिनती के लिए COUNTIF फंक्शन के साथ मानदंड “*” का उपयोग करेंगे।

COUNTIFS Function in Excel:

 

दो या दो से अधिक मानदंडों को पूरा करने वाले सेलो की गिनती किसी डाटा रेंज से करने के लिए COUNTIFS फंक्शन का इस्तेमाल किया जाता हैं।

Sum Function in Excel:

 

एक्सेल में किसी डाटा रेंज के अंदर मौजूद किसी नंबर को जोड़ना हो या उसी नंबर को एक या अधिक मानदंडों के आधार पे जोड़ना हो तो आप एक्सेल में मौजूद जोड़(SUM) के निम्न प्रारूपों इस्तेमाल सकते हैं :

 

  1. SUM:

SUM की सहायता से आप डाटा रेंज को जोड़ सकते हैं।

  1. SUMIF:

SUMIF की सहायता से आप डाटा रेंज को एक मानदंड के आधार पे जोड़ा जा सकता हैं।

  1. SUMIFS:

SUMIFS का प्रयोग कर आप डाटा रेंज में से वैसे सेल जोड़ निकल सकते हैं जो दो या दो से अधिक मानदंडों को पूरा करता हो।

ऊपर लिखे गए लेख की सहायता से मैं आपको Count and Sum Function in Excel के बारे में आसान शब्दों में बताने का प्रयास किया हैं। आपको यह लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ Share(साझा) करे। फिर भी अगर  आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे comment या contact us की सहायता से साझा कर सकते हैं।

Exit mobile version