वर्कबुक
Workbook(वर्कबुक) आपकी एक्सेल फाइल का ही दूसरा शब्द है। जब आप एक्सेल open करते है या शुरू करते हैं, तो आप पहले से बने किसी भी वर्कबुक को open/खोल सकते है या नया एक्सेल वर्कबुक बनाने के लिए ब्लैंक वर्कबुक पर क्लिक करके open कर सकते हैं।
एक्सेल वर्कबुक एक्सेल का सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन है वर्कबुक में ही एक्सेल का सारा काम किया जाता है वर्कबुक एक्सेल को बहुत ही आकर्षक बनता है
आइये वर्कबुक से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण कार्य को देखते हैं।
ये महत्वपूर्ण कार्य निम्न है:
मौजूदा कार्यपुस्तिका(Workbook) खोलना:
अगर आपके पास पहले से ही एक्सेल फाइल/वर्कबुक बना हुआ है।
तो आप उस फाइल/वर्कबुक पे अपने माउस से right click कर के open का आप्शन का चयन कर सकते हैं।
या आप अपने माउस के left bottom को double क्लिक कर के भी open कर सकते हैं।
कार्यपुस्तिका(Workbook) बंद करें
आप एक्सेल के ऊपरी दाएं कोने में X साइन देखेंगे।
आप उस पर क्लिक करके एक्सेल वर्कबुक बंद कर सकते हैं।
यदि आप कार्यपुस्तिका को बिना सहेजे बंद कर रहे हैं, तो आपको एक अलर्ट संदेश प्राप्त होगा।
आप अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं।
एक नई कार्यपुस्तिका बनाना:
यदि आपके पास पहले बना हुआ फाइल नही है और आप नए फाइल बनाना चाहते है तो निचे दिए गए बिधि को अनुसरण करे।
पहला विधि:
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पे जाये।
माउस से right क्लिक करे
माउस के कर्सर को न्यू पे ले जाये
उसके बाद Microsoft Excel Worksheet पे कर्सर को ले जाके left क्लिक करे
कीबोर्ड की सहायता से आप अपने अनुसार वर्कबुक/फाइल का नाम लिख ले उसके बाद Enter का प्रयोग कर सेव कर दे।
आपका एक्सेल वर्कबुक तैयार हो गया हैं।
अब आप इसे open कर मनपसंद कार्य कर सकते हैं।
दूसरा विधि:
आप अपने कीबोर्ड में विंडोज
फिर आप माउस की सहायता एक्सेल ढूंढे या कीबोर्ड से excel टाइप करे
रिजल्ट दिखाई देने पे माउस की सहायता से ओपन करे या कीबोर्ड में एंटर
ओपन होने के बाद ब्लेंक वर्कबुक(Blank Workbook) पे क्लिक करे
अब एक्सेल ओपन हो जायेगा और आप अपने आवश्यकता अनुसार कार्य कर सकते है