Site icon Free MS Office Tutorials

Excel Template

टेम्प्लेट(Template):

Excel Template की सहायता से आपका एक्सेल में होने वाला काम आसान हो जाता हैं।

यदि आप एक्सेल में कोई काम किये या किसी काम को करने के लिए फॉर्मेट बना लिए हैं।

और आप चाहते है कि वैसा ही काम को बार -बार करने के लिए आपको हर बार फोर्मेट बनाने की जरुरत ना पड़े। तो आप उस फॉर्मेट को टेम्पलेट के रूप पे सेव कर सकते है।

वैसे एक्सेल में पहले से ही बहुत से टेम्पलेट बने बनाये रहते हैं। तो आइए जानते है की पहले से बने बनाये टेम्पलेट का उपयोग कैसे करे।

पहले से बने हुए टेम्पलेट(Existing Excel Templates):

  1. फाइल टैब में new पे क्लिक करे
Search Template

2. सर्च बॉक्स का उसे करके आप ऑनलाइन सर्च कर सकते है।

Search Template

3. या पहले से उपलब्ध किसी भी टेम्पलेट पे क्लिक करे

4. उसके बाद create पे क्लिक कर open कर सकते हैं

Create template

नया टेम्पलेट कैसे बनाये और उसको कैसे उपयोग करे

  1. सबसे पहले एक्सेल में bank वर्कबुक open कर ले

2. आवश्यकता अनुसार आप formatting कर ले

Formatting for New Template

3. फिर फाइल टैब पे क्लिक करे

4. उसके बाद Save As पे क्लिक करे

5. Browse पे क्लिक करे

Template Saving

6. फाइल नाम लिखे

7. Save As Type पे एक्सेल टेम्प्लेट का चयन करे

Type चयनित होते ही एक्सेल अपनेआप टेम्प्लेट default फाइल location select कर लेगा

Saving Template

*फाइल location C:\Users\<username>\Documents\Custom Office Templates होगा*

8. उसके बाद सेव(Save) पे क्लिक कर दे

अब आपका टेम्पलेट बन कर ready हो गया हैं

अब इसी टेम्पलेट(Excel Template) के आधार पे वर्कबुक बनाने के लिए

  1. पहले फाइल टैब पे क्लिक करे

2. फिर new पे क्लिक करे

3. उसके बाद personal पे क्लिक करे

4. आपका सेव(Save) किया हुआ टेम्पलेट दिखाई देगा

उस टेम्पलेट पे क्लिक करे आपका ववर्कबुक बन के ready हो गया।

Excel Template
Exit mobile version