रिबन(Ribbon)
जब भी आप किसी भी एक्सेल की वर्कबुक(Workbook) को खोलते/open करते है। तो(so) Excel Ribbon आपको ऊपर की ओर दिखाई देगा।
एक्सेल स्वतः ही Excel रिबन के होम टैब का चयन करता है।
आइये रिबन के बारे में कुछ जानते है।
इस अध्याय में हम टैब्स, समूह, रिबन का उपयोग कैसे करें और रिबन को संकुचित करें के बारे में जानेंगे।
टैब
रिबन में ही बहुत सारे खंड होते है जिसको हम टैब कह सकते है।
तो(so) आइये अब देखते है की रिबन में कोन-कोन से टैब होते हैं।
सबसे पहले हमको फ़ाइल का टैब मिलता है।
उसके बाद होम, इंसर्ट, पेज लेआउट, सूत्र, डेटा, समीक्षा, दृश्य और सहायता का टैब मिलता हैं।
हालाँकि(However) सबसे ज्यादा उपयोग में लाये जाने वाला tools आपको होम टैब में ही मिल जायेगा।
समूह(Group in Excel Ribbon)
प्रत्येक टैब में टैब से सम्बंधित कमांड के अलग-अलग समूह होते हैं जिसे हम कमांड/tools समूह कह सकते हैं। उदाहरण के लिए निचे दिए गए चित्र का अध्यन करे:
रिबन का उपयोग( Use Of Ribbon)
रिबन के उपयोग के बारे में जानने के लिए क्लिक करे।