फॉर्मेट सेल(Format Cell)
Format cell की सहायता से हम कोई नंबर या शब्द के रूप-रंग को बदल सकते है, बिना मूल नंबर या शब्द को बदले।
फॉर्मेट सेल के अन्दर हम भिन्न कम कर सकते है जैसे number formatting, alignment, font, colour fill, etc
Example: 0.5 को एक सेल में एंट्री करके निचे अलग – अलग फॉर्मेट के बारे में देखेंगे।
0.5 को रुपये में बदलना:
- 0.5 को एक सेल में इंटर करना हैं
2. उस सेल में माउस से right क्लिक करना हैं
3. उसके बाद फॉर्मेट सेल्स का चयन करे या होम टैब में नंबर सेक्शन को expand करे
4. एक नया विंडो open होगा
5. नंबर टैब पहले से चयनित होगा
6. Category वाले लिस्ट में currency के आप्शन को क्लिक करना हैं
7. उसके बाद दाहिने साइड drop-down से अपना currency choose करना हैं
8. आप दशमलव के बाद कितने अंक चाहिए ये भी choose कर सकते हैं जैसे मैंने 2 अंक चुना हुआ है
9. उसके बाद Ok दबाएँ
आपके नंबर फॉर्मेट हो गया हैं
5 को 50% में बदलना:
5 को एक सेल में इंटर करे
सेल पे right क्लिक कर format cells आप्शन चूज करे
Category लिस्ट में percentage के आप्शन पे क्लिक करे
दशमलव को अपने आवश्यकता अनुसार रख ले
OK bottom को क्लिक करे
आपके नंबर फॉर्मेट हो गया हैं