Worksheet

कार्यपत्रक(Worksheet)

 

Excel Worksheet : जैसा की आप जानते है एक्सेल में कोई भी काम वर्कशीट में ही किया जाता हैं तो चलिए हमलोग वर्कशीट के बारे में कुछ महत्वपुर बाते जानते है।

 

प्रत्येक एक्सेल वर्कबुक में कई वर्कशीट हो सकती हैं। एक वर्कशीट उन कोशिकाओं का एक संग्रह है जहां आप डेटा रखते हैं और उसमें हेरफेर करते हैं।

 

एक वर्कशीट सम्बंधित निम्नलिखित काम किया जा सकता हैं: वर्कशीट का चयन | नया वर्कशीट डालना | वर्कशीट का नाम बदलना | वर्कशीट को स्थानांतरित करना | वर्कशीट को हटाना | वर्कशीट को कॉपी करना

 

एक्सेल वर्कशीट का चयन(Selection Of Excel Worksheet):

जब कभी भी आप एक्सेल में नए वर्कबुक को open करते है तो एक्सेल आपको स्वचालित रूप से Sheet1 का चयन कर देता है। वर्कशीट का का नाम पढ़ने/जानने के लिए आपको डॉक्यूमेंट विंडो के निचे शीट टैब में देखा जा सकता है।

 

नया वर्कशीट डालना:

आप एक्सेल के एक वर्कबुक में जितनी चाहे उतना वर्कशीट बना सकते है।

पहला विधि:

नया वर्कशीट जोड़ने/डालने के लिए आप डॉक्यूमेंट विंडो के निचे शीट टैब में प्लस चिन्ह का उपयोग करके कर सकते है।

Sheet

दूसरी विधि:

नया वर्कशीट(Excel worksheet) जोड़ने/डालने के लिए आपको डॉक्यूमेंट विंडो के निचे शीट टैब में मौजूदा शीट नाम पे माउस का right क्लिक करना होगा

उसके बाद उसके बाद insert का आप्शन का चयन करे और फिर वर्कशीट का चयन कर के OK क्लिक करके आप नया वर्कशीट जोड़ा जा सकता है।

Insert Worksheet in Exc

एक्सेल वर्कशीट का नाम बदलना(Rename of Excel worksheet):

अगर आप अपने वर्कशीट का कुछ विशेष नाम देना चाहते है तो आपको अपने वर्कशीट का नाम को बदलने की जरुरत पड़ेगी।

 

तो आइये जानते है की आप अपने वर्कशीट के नाम को कैसे बदलेंगे, निचे दिए गए विधि का अनुसरण करे:

  1. सबसे पहले निचे शीट तब में वो शीट चुने जिसका आप नामकरण करना चाहते हैं उसका चयन करे
  2. चयनित किये गए शीट पे माउस का right क्लिक करे

Worksheet Rename

3. उसके बाद Rename के आप्शन का चयन करे

4. अब आप अपने आवश्यकता अनुसार शीट का नामकरण कर सकते हैं।

5. नामकरण करने के बाद आप Enter का प्रयोग कर सेव कर ले।

Worksheet Rename

एक्सेल वर्कशीट को स्थानांतरित करना ( Moving of Excel worksheet):

आप अगर चाहते है की आपके वर्कबुक की सरे शोर्क्षीत सुसजित ढंग से सजित रहे, तो आपको वर्कशीट को स्थानान्तरित करने की आवश्यकता पड सकती है।

 

तो आये जानते है की अगर आपको अपने शीट को स्थानांतरित करना है तो कैसे करेंगे।

निचे दिए गए विधि का अनुसरण करे :

  1. पहला विधि :

    1. आप जिस शीट को स्थानांतरित करना चाहते है उस शीट को माउस के left key से सेलेक्ट करे
    2. माउस के left key को दबाये रखे और छोड़े नही
    3. अब आप अपने आवश्यकता अनुसार जहा चाहते है उस जगह माउस को ले जाये और छोड़ दे
    4. आपके आवशयकता अनुसार आपका शीट स्थानांतरित हो चूका हैं।Move
  2. दूसरी विधि:

    1. आप माउस के कर्सर को शीट टैब पे ले जाये
    2. उसके बाद शीट टैब के उस शीट पे right क्लिक करे जिसे आप स्थानांतरित करना चाहते हैWorksheet Copy & Move
    3. Move or Copy… के आप्शन का चयन करे
    4. आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स open होगा
      Move Worksheet
    5. To Book: में आप अपने वर्कशीट का नाम चयन करे (यदि आप एक से अधिक वर्कबुक open करके रखे है तो)
    6. Before sheet: में आप उस शीट का चयन करे जिसके पहले आपको इस शीट को रखना है ।
    7. Create a copy को बिना टिक लगाये ही छोड़ दे
      Move & Copy worksheet
    8. OK पे क्लिक करे।
    9. आपका एक्सेल वर्कशीट(Excel Worksheet) स्थानांतरित हो चूका हैं।

Worksheet Moved

 


Leave a Comment