जैसा कि आप एक्सेल यूज कर रहे हैं और आपको बहुत सारा डाटा मिल गया या आप बहुत सारा डाटा का इंट्री किए हैं और अब इसमें आपको अगर
Duplicate Find करना हो/ Duplicate को Highlight करना हैं,
Triplicate पता करना है या
Unique value खोजना हो।
Find Duplicate Value in Excel with Conditional Formatting
तो आप कैसे पता करेंगे, चलिए हम स्टेप बाय स्टेप जानते Find Duplicate Value in Excel के बारे में।
- सबसे पहले एक डेटाशीट लिया जैसा आप नीचे स्क्रीन में देख रहे हैं और अब हमें इसमें से हमे डुप्लीकेट डाटा टो आईडेंटिफाई करना है
- सबसे पहले रेंज को सेलेक्ट करें जिसमें डाटा का डुप्लीकेट फाइंड करना है
- उसके बाद होम टैब के स्टाइल ग्रुप में जाएं और कंडीशनल फॉर्मेटिंग पर क्लिक करें
- कंडीशनल फॉर्मेटिंग पर क्लिक करने के बाद आए हुए ड्रॉपडाउन में सबसे पहला ऑप्शन Highlight cells rules पे क्लिक करें
- फिर दोबारा आए हुए ड्रॉपडाउनलिस्ट में सबसे नीचे वाले पॉइंट डुप्लीकेट वैल्यूज पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स खुल जाएगा डुप्लीकेट वैल्यूज के नाम से
- इसमें सबसे पहले बाएं साइड वाले ड्रॉपडाउनलिस्ट में डुप्लीकेट को सेलेक्ट करें
- उसके बाद दाहिने साइड वाले में फॉर्मेटिंग स्टाइल का चयन करें
- चयन करने के बाद आप जैसे ही ओके पर क्लिक करेंगे
- जितने भी डुप्लीकेट भैलू(Value) आपके डेटाबेस में रहेंगे वह सारे के सारे रेड में या फिर जो भी custom formatting स्टाइल आपने सिलेक्ट किया उसी स्टाइल में हो जाएंगे।
Note : ऐसे ही और भी अधिक Find Duplicates in Excel टिप्स & Tricks के लिए आप हमारा
यूट्यूब चैनल ट्यूटोरियल्स इन हिंदी पर जाकर देख सकते हैं।
Find Triplicate Value in Excel with Conditional Formatting
ठीक इसी प्रकार आप अपने एक्सल डाटा शीट में
त्रिप्लीकेट वैल्यू भी निकाल सकते हैं। त्रिप्लीकेट वैल्यू निकालने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं का अनुसरण करें
- सबसे पहले पहले से किए गए कंडीशनल फॉर्मेटिंग को क्लियर करें2. उसके बाद दिए गए रेंज को सेलेक्ट करें 3. अब होम टैब में मौजूद स्टाइल ग्रुप के कंडीशनल फॉर्मेटिंग पर क्लिक करें 4. फिर न्यू रूल पर क्लिक करें 5. अब रूल टाइप के सबसे निचले वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जोकि है यूजर फार्मूला टू डिटरमाइंड विच सेल टू फॉर्मेट (Determine Which cell to Format) 6. अब नीचे के बॉक्स Format Values where this formula is True में इस “=COUNTIF($F$1:$I$7,F1)=3” फार्मूले को डालें 7. उसके बाद नीचे दिए गए फॉर्मेट पर क्लिक करके फॉर्मेटिंग स्टाइल का चयन करें 8. उसके बाद ओके पर क्लिक कर दें
आप देखेंगे कि इस डेटाबेस में जितने भी नाम तीन बार है उसको यह हाईलाइट कर दिया।
Note: Types Of Excel Chart के बारे पे जानने के लिए
यहाँ क्लिक करें।
Find Unique Value
इसी प्रकार आप यूनिक वैल्यू को भी हाईलाइट कर सकते हैं।यूनिक वैल्यू को हाईलाइट करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं का अनुसरण करे
- सबसे पहले आप डाटा रेंज को सेलेक्ट करें
- उसके बाद होम टैब क्या स्टाइल ग्रुप में कंडीशनल फॉर्मेटिंग पर क्लिक करें
- नीचे आ ड्रॉपडाउन में सबसे ऊपर वाला हाईलाइट सेल्स रूल पर मैं उस पर फोन लगाएं दुबारा आए हुए ड्रॉप डाउन लिस्ट में सबसे नीचे वाले डुप्लीकेट वैल्यूज पर क्लिक करें
- एक नया पॉप अप ओपन होगा पहले वाले ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें जिसमें डुप्लीकेट है उसके नीचे वाले पॉइंट यूनिक को सेलेक्ट करें
- उसके बाद कस्टम स्टाइल का चयन करने के बाद ओके दबाएं।
अब आप अपने डेटाबेस में देखेंगे कि जितने भी उन्हीं को लूट ले वह सारे हाईलाइट हो चुका है। इसी प्रकार और भी दुबलीकेट वैल्यू फाइंडिंग रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक जाने के लिए आप हमारे
युटुब चैनल
ट्यूटोरियल्स इन हिंदी पर जाकर देख सकते हैं।
प्रिय पाठक, हमने ऊपर लिखे पोस्ट के माध्यम से आपको
Find Duplicates in Excel (डुप्लीकेट एक्सेल में) के बारे में जानकारी दी है। आपको अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे
Share करे। यदि आपको शिकायत, सवाल या सुझाव हो तो हमे
Comment से जानकारे दे।
धन्यवाद् !