Excel Conditional Formatting का उपयोग करके डुप्लिकेट मान ढूँढना

Conditional Formatting in Excel (सशर्त स्वरूपण)

Conditional Formatting in Excel, एक्सेल की एक बहुत ही महत्वपूर्ण विशेषतावो में से एक हैं।

इसकी  सहायता से आप बहुत सरे काम जैसे किसी डाटा का दूसरा प्रति खोजना, एक डाटा को दूसरे डाटा के साथ तुलना कर सेल के रंग-रूप को बदलना, इत्यादि काम किया जा सकता हैं।

इसमें कुछ नियम पहले से बने-बनाये हुए रहते हैं और फार्मूला की सहायता से और भी अधिक नियम सकते हैं।

हम यहाँ एक एक कर इसके सारे विशेषतावो को देखेंगे ओर समझेंगे उदहारण के साथ।

सबसे पहले हम पहले से बनाये हुए नियमो के बारे में जानेंगे।

1. सेल हाईलाइट नियम (Cell Highlight rules):

इसमें हम किसी भी सेल को या किसी डाटा रेंज में सेल के वैल्यू(मान) के आधार पे उस सेल को हाईलाइट कर सकते हैं।

आइये देखते है ये कैसे काम करता हैं :

Finding duplicate value with help of Conditional Formatting

1. आप अपना डाटा शीट open कर ले जिसमे आपको सशर्त स्वरूपण का इस्तेमाल कर आप सेल हाईलाइट करना चाहते हैं।

2. उस डाटा रेंज को सेलेक्ट करे जहां सशर्त स्वरूपण लगाना हो।

3. उसके बाद होम टैब के “Style” समूह में जाये और फिर Conditional Formatting पे क्लिक करें।

Conditional Formatting in Excel
4. Highlight Cells Rules पे क्लिक करें।

Cell highlight rule

(यहाँ पे बहुत सारा नियम open होगा, जिसको हम आगे एक एक कर देखेंगे। हम यहाँ निचे से ऊपर की तरफ शुरुआत करेंगे।)

5. उसके बाद हम Duplicate Values को सेलेक्ट करेंगे।

Highlighting duplicate value
6. एक बॉक्स open होगा जिसमे हम Duplicate या Unique विकल्प का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप drop-down की सहायता से पहले बने Format को चुन सकते हैं, या आप अपना format custom विकल्प की सहायता से बना सकते हैं।

Rule for finding Duplicate using conditional formattingFormat setting for cell having duplicate value

7. उसके बाद “OK” पे क्लिक करे। आपके डाटा रेंज में Duplicate Value वाला सेल हाईलाइट हो जायेगा।

Finding Duplicate Value using Conditional Formatting in Excel

ऊपर लिखे लेख के द्वारा, हम आपको एक्सेल में Conditional Formatting की सहायता से डाटा रेंज में Duplicate वैल्यू(डुप्लीकेट वैल्यू) वाले सेल के रंग-रूप बदलने के नियम के बारे में जानकारी दी हैं।

यदि आपका कोई सवाल, शिकायत, या सुझाव है तो आप Comment की सहायता से हमारे तक पहुचाये धन्यवाद।।


Leave a Comment