Logical Functions in Excel, लॉजिकल फंक्शन का उपयोग

Logical Functions का प्रयोग एक्सेल में कैसे करे

एक्सेल में बहुत से काम तर्कों के आधार पे किया जा सकता हैं, होता हैं। हम यहाँ ये समझने की कोशिश करेंगे की कैसे हम Logical Functions in Excel का प्रयोग कर अपने एक्सेल(Excel) में होने वाले काम को आशान बनाएंगे, तो आइये Logical फंक्शन के कुछ उदहारण से समझते हैं।

अगर आप हमारे Formula And Function के Introduction (परिचय) को नहीं पढ़ा है तो आप आगे बढ़ने से पहले उसको पढ़ ले।

यहाँ निचे कुछ Logical Functions in Excel का कुछ उदहारण दिया हुआ है उसे देखें:

IF Logical Function in Excel

इस IF फंक्शन का प्रयोग कर, हम वैसे काम कर सकते हैं जहा हमे किसी कंडीशन(शर्त) के पुरा होने पे वैल्यू को दिखाना हो और शर्त पूरा नहीं होने पे भी कुछ वैल्यू दिखाना हो।

उदहारण:

हमारे पास कुछ प्रोडक्ट के stock का डाटा हैं और अगर मुझे “Required Purchase” का शंदेश दिखाना है, जब स्टॉक(Stock) घाटकर 5 या 5 से कम हो जाये।

तो आइये देखते है की IF function का प्रयोग कैसे होता हैं:

  1. D2 में IF कैसे प्रयोग किया गया हैं निचे दिए गए screenshot में देखें।
Uses of Logical function in Excel
How to use If function in excel

ऐसे ही सेल  D3 से ले कर D8 तक वही फंक्शन का उपयोग किआ गया हैं। ऐसे ही IF Function के बारे में और उदहारण देखे।

OR Function

OR फंक्शन में TRUE रिजल्ट मिलता है। जब लगाए गए कोई भी शर्त सही होता है, और अगर लगाए गए सारे शर्ते पूरा नहीं होती है तो FALSE रिजल्ट आता हैं।

उदहारण: हमारे पास कुछ खिलाड़ियों का score list है दो मैचों का।

अब मुझे ये देखना है की कौन खिलाड़ किसी एक मैच या दोनों मैचों में 50 से अधिक score किया हैं। तो अब OR फंक्शन का प्रयोग कर TRUE और FALSE का रिजल्ट लेते हैं।

Screenshot देखें:

Us of OR function in excel
Use of OR function

True का मतलब हुआ की वो खिला एक या दोनों मैचों में 50 से अधिक score किया हैं और False का मतलब हुआ की वो दोनों मैचों में से किसी एक में भी 50 का score नहीं किआ हैं।

ऐसे ही OR Function का और उदहारण के लिए क्लिक करें।

AND Function

AND फंक्शन में हम जितने चाहे उतने कंडीशन(शर्त) comma (अल्पविराम) का प्रयोग कर लगा सकते हैं। अगर सरे कंडीशंस(शर्ते) पूरा होता हैं तो रिजल्ट TRUE आएगा और अगर एक भी शर्त पूरा नहीं होता है तो रिजल्ट FALSE आएगा।

उदहारण: हमारे पास कुछ खिलाड़ियों का score list है दो मैचों का।

अब मुझे ये देखना है की कौन खिलाड़ score1 में 10 से कम और score2 में 50 से अधिक score नहीं किया हैं।

तो अब AND फंक्शन का प्रयोग कर TRUE और FALSE का रिजल्ट लेते हैं। Screenshot देखें:

Use of And function in Excel
AND Function Use

True का मतलब हुआ की वो खिला दोनों मैचों में 10 से 50 के बिच में Score किया हैं और False का मतलब हुआ की वो दोनों मैचों में से किसी एक या दोनों में 10 से कम तथा 50 से अधिक score किया हैं।

NOT Logical Function in Excel

Not फंक्शन TRUE और FALSE को आपस में बदल देता हैं। माने अगर किसी फंक्शन का रिजल्ट True आ रहा हैं और अगर वहां पे Not function का प्रयोग किआ जाये तो रिजल्ट False हो जायेगा। ऐसे ही False वाले कंडीशन में भी होगा।

उदहारण: निचे दिए गए screenshot को देखें।

Uses of Not Function in MS Excel
Use of “NOT” Function

ऊपर दिए गए OR & AND फंक्शन के साथ भी अगर NOT function का प्रयोग किया जाये तो रिजल्ट को उल्टा कर देगा।


Leave a Comment