Filter option in Excel फ़िल्टर क्या हैं? इसका उपयोग कैसे होता हैं?
Filter option in Excel के बारे में जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहिये। हम आपको यहाँ पूरी जानकारी देंगे।
दिए गए डाटा टेबल में से अगर आपको किसी एक या एक से अधिक डाटा को एक साथ देखना हो, या फिर एक दूसरे के साथ तुलना करना हो तो आप एक्सेल फ़िल्टर का उपयोग कर सकते हैं।
एक्सेल फ़िल्टर के बारे में आपके मन में कुछ सवाल होंगे जैसे: How filter work in excel, How filter text in excel, how to apply filter in excel? etc.
चलिए अब इन सवालो के जबाब जान लेते हैं।
Activate Filter option in Excel
How filter option in excel work. How to apply filter option in excel हिंदी में जाने
एक्सेल में फ़िल्टर ऑप्शन या फ़िल्टर लगाने के लिए निचे दिए गए निम्न चरणों को निष्पादित करे:
- अपने अनुसार वह वर्कशीट open करे जिसमे आपको फ़िल्टर लगाना हैं।
- अब शीट में मौजूद उस डाटा रेंज के किसी भी एक सेल में क्लिक करे।
- उसके बाद डाटा टैब में जाये।
- फिर Sort & Filter ग्रुप में b विकल्प में क्लिक करें।
- क्लिक करने के तुरंत बाद आपके डाटा रेंज के सभी कॉलम पे फ़िल्टर हैडर बन जायेगा माने एक छोटा सा drop-down का निशान आ जाएगा।
यह भी पढ़े:
Sort क्या हैं इसका उपयोग एक्सेल में कैसा होता हैं।
Use of Filter option
अब आपका फ़िल्टर विकल्प आपके डाटा रेंज में लगाया जा चूका। इसके बाद आप अपने आवश्यकता अनुसार इसका उपयोग करें।
उदहारण:
- सबसे पहले नाम के बगल में दिए गए तीर निशान पे क्लिक करे
- उसके बाद Select All पे क्लिक करके पहले से चयनित विकल्पों को अचिह्नित कर लें।
- फिर अपने आवश्यकता अनुसार दिए गए सूचि में से चयन करे और फिर OK पे क्लिक करें।
इसी प्रकार आपके दूसरे कॉलम में भी कर सकते हैं। आप एक साथ अनेक कॉलम में फ़िल्टर उपयोग कर सकते हैं।
Clear Filter
आप अगर चाहते है अपने डाटा रेंज से फ़िल्टर हटाना तो निम्न चरणों का अनुसरण करे:
- डाटा रेंज में किसी एक सेल में क्लिक करें।
- डाटा टैब में जाये।
- Sort & Filter समूह के “Clear” बॉटम पे क्लिक करें।
- आपके डाटा से फ़िल्टर हट जायेगा।
प्रिय दर्शक; मैं आपको इस पोस्ट की साहयता से आपको एक्सेल में Filter Option के बारे में डिटेल्स में बताने की कोशिश की हैं। अगर फिर भी कोई त्रुटि हो, आपका सवाल हो या आपका कोई सुझाव हो तो कृपया आप comment या Contact Us का प्रयोग करें। धन्यवाद।।