Table in Excel- Data table in Excel-एक्सेल में टेबल कैसे बनाये

Tables in Excel

एक्सेल में डाटा टेबल (Data Table in Excel) एक ऐसा विकल्प/विशेषता है जिसकी सहायता से आप अपने डाटा का आसानी और तो और सरल तरीके से विश्लेषण कर सकते है।

तो आइये जानते है की Data Table in excel कैसे बनाते है

एक्सेल में डाटा टेबल कैसे बनाये(How to create Data table in Excel)

सबसे पहले मैंने एक्सेल का एक ऐसा वर्कबुक ओपन किया जिसमे मेरे पास कुछ डाटा है।

Data Set in Excel

अब डाटा टेबल बनाने के लिए निम्न चरणों का अनुसरण करे:

  1. Open किये हुए डाटा के अन्दर किसी भी एक सेल में क्लिक करे।

2. उसके बाद Insert Tab के Tables ग्रुप में मौजूद Table पे क्लिक करे। या फिर शॉट – कट की Ctrl+T का प्रयोग कर सकते है।

Insert Table in excel

3. Create Table का बॉक्स open होगा और टेबल का रेंज एक्सेल स्वतः चिन्हित कर लेगा।

4. यदि आप चाहे तो रेंज बदल सकते या जैसा है वैसा हि छोड़ दे।

Range change in table

5. अगर आपके डाटा में हैडर(Header) पहले से उपलब्ध है तो “My table has headers” को चिन्हित कर ले।

6. फिर OK पे क्लिक करे। आपका टेबल बन कर तैयार हो जायेगा।

रिजल्ट:

Data Table in Excel

एक्सेल आपके लिए एक अच्छे से Formatted Table बना दिया हैं। अब आप अपने माउस के एक क्लिक की सहायता से इसका बहुत से शक्तिशाली विशेषताओं का उपयोग कर सकते है।

नोट: आप टेबल के अन्दर बहुत से काम कर सकते है जैसे sort, filter, Pivot Table, इत्यादि। आगे हम इन सब विकल्प के बारे में सरल भाषा में जानेंगे।

Filter in Data Table(टेबल में filter का उपयोग)

इसमें किसी एक कॉलम या एक से अधिक कोलुम को एक साथ filter कर सकते है।

Filter का उपयोग करनबे के लिए आप निम्न चरणों को अनुसरण करे:

  1. कॉलम के Header के दाहिने तरफ के drop-down पे क्लिक करे।
Filter in Table

2. निचे दिए विकल्प में से आप अपने आवश्यकता अनुसार विकल्प का चयन करे।

3. फिर OK पे क्लिक करे।

रिजल्ट:

Sort in Table(टेबले में Sort का प्रयोग)

Sort विकल्प का उपयोग कर आप अपने टेबल को और सुन्दर ढंग से सजा सकते है।

आइये देखते है इसका उपयोग कैसे करे:

  1. जिस कॉलम को sort करना चाहते है उसके header के drop-down पे क्लिक करे।
  2. अपने सुविधा अनुसार “A to Z” या “Z to A” विकल्प का चयन करे।

रिजल्ट:

प्रिय पाठक, हमने ऊपर लिखे पोस्ट के माध्यम से आपको Table in Excel(एक्सेल में टेबल) के बारे में जानकारी दी है। आपको अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Share करे। यदि आपको शिकायत, सवाल या सुझाव हो तो हमे Comment से जानकारे दे। धन्यवाद् !


Leave a Comment